Lazypay Se Loan Kaise Apply Kare | Lazypay से लोन कैसे ले

हैलो दोस्तों,

कैसे हो आप सब लोग उम्मीद है की आप सब बड़िया होंगे आज में आप को बताने वाला हुँ की आप घर बैठे लोन कैसे ले सकते है वैसे तो बाजार में बहुत सारी लोन एप है लेकिन आज में आप को ऐसी एप के बारे में बताने वाला हु जो भरोसमंद और पॉपुलर एप है उसे एप का नाम है Lazypay

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Lazypay के बारे पूरी जानकारी देने वाले है तो इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढे

Lazypay लोन क्या है

Lazypay एक ऐसा लोन प्लेटफॉर्म है जिस की सहायता से आप घर बैठे ऑन लाइन पर्सनल लोन ले सकते है इस एप से आप Personal Loan, Pay Later, Online Shoping Loan आदि सेवाए का आप लाभ ले सकते है और घर बैठे आवेदन कर सकते है

इस एप्प को PayU Finance Private Limited कंपनी ने लॉंच किया था जो की भारत की जानी मानी कंपनियों में एक है इस कंपनी में फाइनेंस सर्विस के रूप में कार्य किया जाता है जो की RBI ( रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) और NBFC के द्वारा अप्रुव है इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 19 फरवरी को 2014 को लॉंच किया गया था इसके Founder का नाम जितेंद्र गुप्ता है और अगर बात करे मुख्य ब्रांच की तो मुख्य ब्रांच मुंबई में है और पूरे भारत में 200 से भी अधिक शहरों में इस कंपनी की ब्रांच है

दोस्तों यह एप आप Android और ios दोनों प्लेटफॉर्म में यूज करे सकते हो दोस्तों अगर बात करे डाउनलोड की तो गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है और इस एप की 4.4 की रेटिंग भी मिली हुई है तो इस एप से आप भी पर्सनल लोन ले सकते हो

दोस्तों lazypay से पर्सनल लोन से पहले आप को Paylater से पांच से छः बार लोन लेना होगा और लोन का री पेमेंट आप को सही समय पर कर देनी है जिसे आपको एप के माध्यम से क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाती है और जब आपकी क्रेडिट लिमिट 20,000 से ज्यादा हो जाती है तो फिर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करे सकते हो Lazypay App से यहाँ फिर आप ऑफिशियल वैबसाइट से भी अप्लाई करे सकते हो

Lazypay लोन के लिए पात्रता मानदंड

दोस्तों Lazypay से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्रिटेरिय होना चाइये जो की निम्न प्रकार है

  • लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • लोन लेने के लिए आपकी आयु 22 से 25 वर्ष होनी चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर होना चाहिए
  • आपके पास अपना बैंक खाता होना चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए

Lazypay से लोन लेने के लिए दस्तोवज

Lazypay एप से लोन लेने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो

Lazypay Se Loan Lene Ke Liye Doucuments

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • एक सेल्फी फोटो
  • Address Proof

Lazypay से कितने का लोन मिल सकता है

Lazypay से आप जब लोन के लिए Apply करोगे तो आप के सिबिल स्कोर के आधार पर लोन मिलेगा Lazypay एप के माध्यम से 10,000 से लेकर 1 लाख तक का लोन मिल सकता है

Lazypay Loan Apply | Lazypay से लोन कैसे ले

तो दोस्तों Lazypay से लोन लेने के लिए सब से पहले आप को Lazypay एप को इंस्टाल करे लेना है उस के बाद में एप के होम पेज पर Lazypay Pay Later पर को क्लिक करे फिर आप क्रेडिट लिमिट को चुने इसके बाद आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को डालकर वेरीफाई करे ले

दोस्तों आप क्रेडिट लिमिट को प्राप्त करने के लिए बैंक खाता नंबर और IFSC Code डाल ले जब आपके Lazypay पर वॉलेट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी उसके बाद में आप लोन राशि को आप अपने बैंक खाता में ट्रांसफेर कर सकते है

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Lazypay एप को इंस्टाल करे लेना है

Step 2. अब आप को अपने मोबाइल नम्बर से Login करे लेना है

Step 3. अब आप को अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम, पता, जन्म तिथि आय, उम्र आदि

Step 4. अब आप को अपनी आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो Upload करनी है जिस आप की E-KYC हो जायेगी

नोट :- दोस्तों यदि आप पर्सनल लोन के लिए Eligible है तो Lazypay से आपको लोन मिल जायेगा, नहीं तो शुरु मे Pay Later होगा उसका इस्तमाल करे सकते हो जब आप भुगतान सही समय पर करते हो तो आप को पर्सनल लोन भी मिल सकता है

Lazypay से लोन जमा करने के लिए समय सीमा

दोस्तों जब आप Lazypay से लोन लेते हो तो उस को जमा भी करना होता है lazypay पर्सनल लोन को आप 3 महीने से 24 महीनों का समय ले सकते है और आप लोन का भुगतान मासिक किस्तो मे कर सकते है

दोस्तों यदि आप को पैसों की सख्त जरूरत हो तो ही लोन के लिए अप्लाई करे अगर आप को पैसों की जरूरत नही है तो लोन ना ले और लोन लेने से पहले इस एप की टर्म्स एंड कंडिशन को जरूर पढे लेना चाहिए

Lazypay Loan Interest Rate | Lazypay लोन का ब्याज कितना लगेगा

दोस्तों आप भी Lazypay से लोन ले ने के बारे मे सोच रहे हो तो आप के भी मन में यह सवाल आया होगा की अगर हम Lazypay से लोन ले तो ब्याज कितना लगेगा तो में आप की जानकारी के लिए बता देता हु

दोस्तों Lazypay से पर्सनल लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 15℅ से लेकर 32℅ प्रति वर्ष ब्याज दर से लगता है

Lazypay Presonal Loan Fee And Charges

दोस्तों Lazypay से पर्सनल लोन ले ने पर आप को fee and चार्ज देने होते है जो इस प्रकार से है

CategoryRate
ProcessingUp To 2℅
GST Fee18℅ Gst for All Charges
PenaltyLoan के ऊपर निर्भर
Interest15℅ से लेकर 32℅ प्रति वर्ष

Lazypay Loan के फायदे

दोस्तों Lazypay से पर्सनल लोन के कई फायदे है जो निम्न प्रकार से है

  • Lazypay से घर बैठे मोबाइल से लोन ले सकते है
  • इस एप से 1 लाख तक का लोन बिना गारंटी ले सकते है
  • सैलरी स्लिप की आवशयकता नहीं पड़ती
  • लोन का भुगतान समय पर करने से क्रेडिट स्कोर बड़ता है
  • Lazypay से बिना इनकम प्रूफ के लोन मिल जाता है
  • Paylater लोन 15 दिन बिना ब्याज के ले सकते हो
  • Lazypay UPI से तुरन्त एक क्लिक में ऑनलाइन भुगतान कर सकते है

Lazypay लोन के नुकसान

दोस्तों लोन लेने के कई नुकसान भी होते है आये जानते क्या नुकसान हो सकता है

  • यह लोन एप इंस्टेंट अप्रुव के साथ लोन दे देते है जिस कारण कई बारे बिना किसी वजह के ही लोन ले लेते है फिर धीरे धीरे लोन के जाले में फसते जाते है
  • Lazypay से लोन लेने के बाद अगर आप समय पर Repayment नहीं करते है तो क्रेडिट स्कोर कांत हो जाता है जिस अगली बारे लोन नही मिल पाता है
  • Lazypay एप से शुरू में दो से तीन बारे paylater से लोन लेने के बाद में पर्सनल लोन मिल पाता है
  • शुरू मे बहुत ही कम लोन मिलता है

Customer Care Support Number

दोस्तों अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप customer Care से बात करे सकते हो या फिर ईमेल के जरिये भी आप अपनी समस्या का हल पा सकते हो यह customer Care स्पोर्ट 24 घन्टे सेवा उपलब्ध करवाता है

Customer Care Number :-

E-mail :- [email protected]

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में आप ने जानना की Lazypay एप्प से लोन कैसे लेना और लोन के लिए आप को क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जब लोन लगे तो उस पर ब्याज दर कितनी लेगी यह सारी जानकारी इस आर्टिकल मे दे दी है और उम्मीद है आप को भी लोन कैसे लेना है यह जानकारी मिल गई है तो यह पोस्ट अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना ताकि वाहो भी आसानी से लोन ले सकते है

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राकेश खारडिया है। मैं एक Bloger और एक Youtuber हुँ Rkeditingpoint.com ब्लॉग पर हम आपको लोन से संबंधित विस्तार से जानकारी देते हैं जिस आप को जरूरत के समय में लोन लेने में आसानी हो इस वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है यह वेबसाइट एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई गई है ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Sharing Is Caring:
Disclaimer Rkeditingpoint.Com पर आपको सभी प्रकार के लोन व बीमा (Insurance) की जानकारी दी जाती है क्योंकी आप को जरूरत के समय में लोन लेने में आसानी हो इस वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है यह वेबसाइट एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई गई है आप किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले विस्तार से जाँच पड़ताल जरूर करे ले ताकि आप के साथ धोकाधड़ी ना हो

Leave a Comment