Fino Personal Loan | फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? (Fino Payment Bank Presonal Loan नमस्कार दोस्तों! हर किसी के जीवन में कई प्रकार के परेशानी आती रहती है दोस्तों कभी किसी को बीमारी हो जाती है या उसके घर में शादी या किसी रिश्तेदारों में शादी और किसी अपने जरूरी कामों के लिए घर के के लिए अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है
इस स्थिति में हम दोस्तों अपने फ्रेंड्स या रिश्तेदार से पैसे लेने की कोशिश करते हैं उनसे उतार के लिए पैसे मांगते लेकिन दोस्तों कई बार ऐसा होता है वह पैसे देने से मना कर देते हैं तो ऐसे में हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं रहता तो इसलिए हम लोन लेने के बारे में सोचते हैं
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है इसीलिए कागज कार्रवाई की जरूरत नहीं है दोस्तों आपके घर बैठे पर्सनल लोन कैसे लेना है इसके बारे में इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें
सबसे पहले यह जानते हैं की पर्सनल लोन क्या है
पर्सनल लोन क्या है?
दोस्तों पर्सनल लोन एक ऐसी सुविधा है जो इमरजेंसी के समय में हमें मदद करती है दोस्तों हर बैंक में आपको पर्सनल लोन की सुविधा देती है
पर्सनल लोन का उपयोग आप अपने व्यक्तिक कारण जैसे बिजनेस या आप मेडिकल इंश्योरेंस, घर के लिए, शिक्षा के लिए, शादी के लिए आदि करे सकते हो।
फिनो पेमेंट बैंक लोन क्या है? (Fino Payment Bank Presonal Loan)
फिनो पेमेंट बैंक लोन क्या है? (Fino Payment Bank Presonal Loan) दोस्तों इसके नाम में आपको पता चल गया होगा कि यह एक बैंक है जिसे फिनो पेमेंट्स बैंक कहा जाता है।
इस बैग में आप अपना बैंक खाता खुलवा के कई सारी बैंक सुविधा का लाभ ले सकते हैं और साथ ही आपको इस बैंक के जरिए पर्सनल लोन की सुविधा भी मिलती है
इस बैंक से दोस्तों आप पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, आदि जैसी सुविधा का आप लाभ उठा सकते हैं
फिनो पेमेंट बैंक लोन के प्रकार
दोस्तों आइए जानते हैं कि फिनो पेमेंट बैंक से हम कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं फिनो पेमेंट्स बैंक से हम कई प्रकार के लोन ले सकते हैं।
- पर्सनल लोन (Personal Loan)
- गोल्ड लोन (Gold Loan)
- बिजनेस लोन (Business Loan)
- डिजिटल लोन (Digital Loan)
- ग्रुप लोन (Group Loan)
दोस्तों इतने प्रकार के लोन हम फिनो पेमेंट्स बैंक से ले सकते हैं जिस भी लोन की आपको आवश्यकता है वह आप फिनो पेमेंट्स बैंक से आसानी से ले सकते हैं।
Fino Payment Bank लोन पर ब्याज (Interest Rate)
दोस्तों फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 1.5% से 2.5% तक का प्रति महिना ब्याज लगता है आपके दोनों राशि पर निर्भर करता है और आपके सिविल स्कोर पर भी बहुत ज्यादा निर्भर करता है अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा रहता है तो आपको अच्छा लोन मिलता है और कम ब्याज दर पर मिल जाता है
जब आप फिनो पेमेंट्स बैंक से लोन लेंगे तो उसे लोन राशि पर आपको 1.5% से लेकर 2.5% के बीच में प्रति महीना ब्याज लगता है।
Fino Presonal Loan के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
फिनो पेमेंट्स बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता है जिन्हें आपको पूरा करना होता है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 58 के बीच में होनी चाहिए।
- लोन लेने वाला व्यक्ति की मंथली सैलरी 25000 या उसे अधिक होने चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति के काम करने का वर्क एक्सपीरियंस कम से कम 2 साल का होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए।
Fino Personal Loan के लिए आवश्यक Document
फिनो पेमेंट्स बैंक से Fino Personal Loan के लिए आवश्यक Document जो आपके पास होना चाहिए जो की निम्नलिखित है :-
फिनो पेमेंट्स बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र / Identity Proof ( आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
- पता / Address Proof ( बिजली बिल, आधार कार्ड आदि)
- बैंक स्टेटमेंट / Bank statement ( कम से कम 6 महीने का)
- सैलरी स्लिप / salary slip
- loan form / लोन का भरा हुआ फॉर्म
यह नेम दस्तावेज आपके पास होना चाहिए जिससे आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी
Fino Personal Loan कितना मिलता है?
दोस्तों यह जानते हैं कि फिनो पेमेंट्स बैंक से हमें पर्सनल लोन कितने का मिल सकता है
फिनो पेमेंट् बैंक से आपको पर्सनल लोन 10000 से लेकर 5000000 तक का लोन ले सकते हैं लेकिन दोस्तों इस बात का भी आपको ध्यान रखना है कि 50 लाख तक का लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए और आपका बैंक रिकॉड भी कैसा है यह भी आपका चेक किया जाता है और भी कई कारकों पर निर्भर करता है की आपको लोन कितना मिल सकता है
Fino Personal Loan की विशेषताए
दोस्तों फिनो पेमेंट् बैंक की कई सारी विशेषताएं हैं जो निम्न प्रकार हैं।
- Fino Personal फिनो पर्सनल लोन बहुत जल्दी और आसानी से मिल जाता है।
- Fino Personal Loan 10000 से 50 लाख तक का लोन मिलता है।
- Fino Personal Loan चुकाने की समय अवधि 12 से 18 महीने तक की मिलती है।
- कम से कम इंटरेस्ट रेट पर Fino Personal Loan मिल जाता है।
- Fino Personal Loan के लिए कम से कम डॉक्यूमेंट लगते हैं।
दोस्तों कुछ इस प्रकार की Fino Personal Loan की विशेषताएं हैं।
Fino Personal Loan जमा करने की समय अवधि
दोस्तों अगर आप फिनो पेमेंट्स बैंक से फिनो पर्सनल लोन देते हैं तो उसको वापस करने के लिए आपको कुछ समय मिलता है उसे समय के अंदर आपको जो लोन राशि मिलती है वह आपको ब्याज समेत वापस लौटानी होती है।
तो आइए बात करते हैं कि जो लोन राशि का समय अवधि मिलती है वह कितनी मिलती है दोस्तों फिनो पर्सनल लोन चुकाने की आपको 12 से 18 महीने का समय मिलता है
और यह समय आपके लोन राशि पर भी निर्भर करता है जैसे आपने ज्यादा लोन लिया है तो आपको ज्यादा समय मिलेगा और यदि आपने कम लोन लिया है तो आपको कम समय मिलेगी।
इस भी पढे :- आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे ले ?
फिनो पर्सनल लोन कैसे ले? (Fino Personal Loan Kaise Le)
फिनो पर्सनल लोन कैसे ले? (Fino Personal Loan Kaise Le) दोस्तों बिना पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके ऊपर जो हमने दस्तावेज बताइए वह दस्तावेज आपके पास होने चाहिए और जो हमने पात्रता बताइए वह भी आपके पास होने आवश्यक है और यह आपके पास है तो लिए अब जानते हैं हम किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं कैसे अप्लाई करना है।
फिनो पेमेंट्स बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है
- Step 1 :- दोस्तों सबसे पहले आपको फिनो पेमेंट् बैंक के वेबसाइट पर जाना है।
- Step 2 :- वेबसाइट पर आ जाएंगे उसके बाद आपको लॉगिन कर लेना है।
- Step 3 :- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे कि नाम, पता, उम्र आदि देनी है।
- Step 4 :- पर्सनल डिटेल भरने के बाद आपको लोन राशि चुननी है।
- Step 5 :- अब आपका लोन लेने के लिए योग्य है या नहीं यह आपका चेक होगा।
- Step 6 :- अगर आप लोन लेने के लिए योग्य है तो उसके बाद आपको आगे बढ़ाना है।
- Step 7 :- दोस्तों अब आपको अपनी बैंक डिटेल कर देनी है जिसे अगर आपको लोन राशि मिलेगी वह आपके बैंक अकाउंट में सिद्धि डाल दी जाएगी।
- Step 8 :- अब आपने जो सारी Details भारी है उसे फॉर्म को Submit कर देना है।
- Step 9 :- सारी जानकारी पर के From को सबमिट करने के बाद अब आपका लोन Approved होगा।
- Step 10 :- जब आपका लोन Approved हो जाएगा उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि भेज दी जाती है।
दोस्तों ऊपर दिए गए Step को Step By Step आपको फॉलो कर लेना है जिसे आपको लोन लेने में आसानी होगी।
Fino Presonal Loan लेने के लाभ
दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेने के के सारे लाभ होते हैं आईए जानते हैं कि फिनो पेमेंट् बैंक से लोन लेने के क्या लाभ है।
Fino Payment Bank हमें कई प्रकार के लोन देती है है फिनो पेमेंट्स बैंक हमें पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, ग्रुप लोन आदि जैसी लोन सुविधा देती है।
फिनो पेमेंट् बैंक से लोन लेने के के लाभ है जैसे कि कम ब्याज दर, सुविधाजनक भुगतान अनुसूची, और कम दस्तावेज के साथ भी हमें लोन दे देती है।
फिनो पेमेंट बैंक से हम 10000 से लेकर 50 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।
Fino Presonal Loan के लिए हमें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है हम घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल फोन के जरिए लोन ले सकते हैं और बिना किसी कागज कार्रवाई के
दोस्तों Fino Payment Bank का यह लोन सुविधा वित्तीय सहायताओं की आवश्यकता वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है यह आपको अपनी जरूरत को पूरा करने में मदद करता है।
इस भी पढे :- SBI Yono से लोन कैसे ले
Fino Presonal Loan लेने की हानि और सावधानियां
Fino Presonal Loan लेने की हानि और सावधानियां दोस्तों आइए जानते हैं कि लोन लेने के हमें कौन से नुकसान होते हैं हमें कौन से हानि होती है इसके बारे में
दोस्तों अगर आप बिना किसी जरूरत के लोन ले लेते हो और उसे लोन राशि को आप समय पर भुगतान नहीं कर पा रहे हो तो ऐसे में आपका बहुत नुकसान हो जाता है।
अगर आप समय पर भुगतान नहीं कर पाते हो तो उसमें आपका सबसे पहले सिविल स्कोर कम हो जाता है जिसे आप अगली बार लोन लेने के लिए अप्लाई करोगे तो आपको लोन नहीं मिलता है।
और दोस्तों अगर आप समय पर अपनी दोनों राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको कुछ प्लांटी के तौर पर late fee भी लगती है।
इन सारे नुकसान से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जो निम्न प्रकार है।
दोस्तों जब आप दोनों पेमेंट बैंक से लोन ले लेते हो तो उसके बाद आपको समय अवधि भी दी जाती है उसे समय में आपको लोन राशि का भुगतान करना होता है आपको अपने वित्तीय स्थिति और भुगतान क्षमता का ध्यान रखना चाहिए समय पर अपना भुगतान कर देना चाहिए
अगर आप चूक जाते हैं और समय पर भुगतान नहीं कर पता है तोतो इसका प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा
दोस्तों यह ध्यान में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर अपने समय पर लोन राशि का भुगतान में नहीं किया तो आपका नुकसान हो जाएगा इसलिए आपको समय पर लोन राशि का भुगतान कर देना है
Fino Presonal Loan Customer Care Number
Fino Presonal Loan Customer Care Number, Fino Payment Bank Customer Care Number दोस्तों अगर आपको फिनो पेमेंट्स बैंक में किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आपके पास कोई प्रकार का सवाल है तो आप डायरेक्ट कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं
अगर आप फिनो पर्सनल लोन ले रहे हैं और आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैंPresonal Loan
Customer Care Number :- 022 6868 1414
इस भी पढे :- कैश बीन एप्प से लोन कैसे ले
Fino Personal Loan | फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?
1.फिनो पेमेंट्स बैंक के लिए कौन पात्र है
फिनो पेमेंट्स बैंक के लिए व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना चाहिए। और उसे व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उसे अधिक होने चाहिए। अगर नाबालिग का खाता खोलना है तो उसके लिए नाबालिग के माता-पिता या कानूनी अभिभावक नाबालिग की ओर से खाता खोल सकते हैं
2. फिनो पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
फिनो पर्सनल लोन पर 1.5% से 2.5% तक का प्रति महिना ब्याज लगता है और यह पर्सनल लोन पर ब्याज दर आपके सिविल स्कोर पर निर्धारित करता है
3. Fino Personal Laon कितना मिल सकता है?
फिनो पेमेंट् बैंक से आपको पर्सनल लोन 10000 से लेकर 5000000 तक का लोन ले सकते हैं लेकिन दोस्तों इस बात का भी आपको ध्यान रखना है कि 50 लाख तक का लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए और आपका बैंक रिकॉड भी कैसा है यह भी आपका चेक किया जाता है और भी कई कारकों पर निर्भर करता है की आपको लोन कितना मिल सकता है
4. फिनो पेमेंट्स बैंक कितने प्रकार के लोन देती है
फिनो पेमेंट्स बैंक से हम कई प्रकार के लोन ले सकते हैं।
1.पर्सनल लोन (Personal Loan)
2.गोल्ड लोन (Gold Loan)
3.बिजनेस लोन (Business Loan)
4.डिजिटल लोन (Digital Loan)
5.ग्रुप लोन (Group Loan)
आदि
5.Fino Personal loan चुकाने की समय सीमा क्या है?
फिनो पर्सनल लोन चुकाने की आपको 12 से 18 महीने का समय मिलता है
इस भी पढे :- SBI Yono से लोन कैसे ले
Conclusion (Fino Personal Loan | फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?)
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने हेलो पर्सनल लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जैसे की फिनो पेमेंट्स बैंक क्या है, पर्सनल लोन क्या है(Personal Loan Kya Hai) , Fino Personal Loan , फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? (Fino Payment Bank Presonal Loan), फिनो पेमेंट बैंक लोन क्या है? (Fino Payment Bank Presonal Loan), फिनो पेमेंट बैंक लोन के प्रकार, Fino Payment Bank लोन पर ब्याज (Interest Rate), Fino Presonal Loan के लिए पात्रता (Eligibility Criteria), Fino Personal Loan के लिए आवश्यक Document, Fino Personal Loan कितना मिलता है?, Fino Presonal Loan लेने के लाभ, फिनो पर्सनल लोन कैसे ले? (Fino Personal Loan Kaise Le), Fino Presonal Loan लेने की हानि और सावधानियां, Fino Presonal Loan Customer Care Number, हाथी के बारे में हमने संपूर्ण जानकारी दिए।
दोस्तों अगर आपके किसी मित्र को लोन लेने की आवश्यकता है वह लोन लेना चाहता है तो इस आर्टिकल को के पास जरूर शेयर करें ताकि आपके मित्र को लोन लेने में आसानी हो
किस आर्टिकल में हमने हिंदू पर्सनल लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जो आपको भरपूर लगे हो अगर आपको तीनों पर्सनल लोन के बारे में सवाल है या किसी प्रकार की आपको समस्या आ रही है तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके बता सकते हैं हम जल्दी आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे।