Cash Bean App Se Loan Kaise Le | कैश बीन एप्प से लोन कैसे ले

हैलो दोस्तों

कैसे हो आप सब लोग उम्मीदे है की आप सब लोग बड़िया होंगे आज मै आप को बताने वाला हु की आप घर बैठे पर्सनल लोन कैसे ले सकते हो दोस्तों पैसे की कभी भी जरूरत पड़ जाती है और तब हमारे पास पैसा नही होता है तो हम लोन के बारे मे साचे ते है और जब हम लोन के लिए बैंक जाते है तो वासे हम निराशा ही मिलती है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में एक ऐसे लोन एप्लिकेशन के बारे में बताने वाला हु जिसे आप घर बैठे लोन ले सकते हो उसे एप्लीकेशन का नाम है Cash Bean Loan App

दोस्तों अगर आप Cash Bean App से लोन लेना चाहते हो तो इस ऐप से हम बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं घर बैठे बिना किसी कागज कार्रवाई के लोन कैसे लेना है यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी तो दोस्तों इस आर्टिकल को एंड तक जरूर दे प

Cash Bean App Kya है

दोस्तों Cash Bean App एक ऐसा अप है जो भारत में पर्सनल लोन प्रदान करता है यह एप्प PC Financial Services Privet Limited दोबारा संचालित किया गया है

इस एप्लीकेशन से भारत में Salaried और Self Employed लोगों के लिए यह लोन सुविधा उपलब्ध है दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास मासिक आएगा एक निश्चित स्रोत होना चाहिए और आपकी उम्र 18-56 तक होनी चाइए

Cash Bean App Review In Hindi Me

दोस्तों बात करें इस एप्लीकेशन के नाम की तो इस इस एप्लीकेशन का नाम है Cash Bean और इस एप्लीकेशन को 17 जनवरी 2019 को लांच किया गया है इस एप्लीकेशन को PC Financial Services Private Limited के द्वारा लांच किया गया है

दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी एप्लीकेशन का आकर 9 MB है और दोस्तों प्ले स्टोर पर बात करें इसकी रेटिंग की तो लगभग 4.3/5 Star है इस ऐप को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है

Cash Bean App Loan Ke Liye Important Document

दोस्तों Cash Bean से लोन लेने के लिए आप को निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है जो निम्न प्रकार है

  • पैन कार्ड ( Pan Card)
  • आधार कार्ड ( Adhar Card)
  • Address Proof ( बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट और आधार कार्ड आदि)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • लेटेस्ट सैलरी स्लिप
  • सेल्फी

Cash Bean App से कितना लोन मिलता है

दोस्तों Cash Bean App से आप ₹1500 से लेकर 60000 तक का लोन आसानी से ले सकते हो अगर आपको कम पैसे की जरूरत है आप छोटा लोन लेना चाहते हो तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट से साबित हो सकता है और इस ऐप से आप आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हो

Cash Bean App से लोन पर कितना ब्याज दर लगता है

दोस्तों Cash Bean App से अगर आप लोन लेते हो तो आपको 25.55% से शुरुआती ब्याज दर से ब्याज लगता है दोस्तों यह ब्याज दर ग्राहक की आय, व्यवसाय और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर तय किया जाता है

Cash Bean App से लोन कितन समय के लिए मिलता है

दोस्तों अगर आप Cash Bean से लोन लेते हो तो इस लोन राशि को आपको तीन से 6 माह के मध्य में आपको वापसी लौटना होता है

Cash Bean App Se Loan Kaise Le

दोस्तों Cash Bean App से लोन कैसे लेना है यह सारी जानकारी हमने आप नीचे Step बाय Step बात दी है

  • Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store से कैश बीन ऐप को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद एप्लीकेशन का अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिजिए
  • Step 2 – इसके बाद आपको ऐप को ओपन कर लेना है और Lets Start पर क्लिक करके और जो भी यहां पर आपसे permission मांग रहा है तो आप को Allow करे देना है
  • Step 3 – अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है
  • Step 4 – अब आपके अपने मोबाइल नंबर जो आपने दर्ज किया उसे पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को आपको OTP Fill करके एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेना है
  • Step 5 – दोस्तों जब आप लोगों करोगे तो उसके बाद आपको 6 अंक का एक डिजिटल PIN बनाना के लिए कहा जाएगा अब आपको अपना 6 डिजिट का पिन क्रिएट करके Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है
  • Step 6 – दोस्तों अब आप Cash Bean App के Homepage पर आ जायेगे फिर आपको Apply वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • Step 7 – जब आप Apply वाले विकल्प पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको अपनी कुछ basic information भरनी है जिसमें आपको निम्न प्रकार की जानकारी भरनी पड़ेगी
    • अपना Name पैन कार्ड के अनुरूप
    • Gander
    • जन्मतिथि
    • मासिक आय
    • Employment Type
    • ईमेल
  • Step 8 – दोस्तों यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको Check Eligibility वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है

दोस्तों जब आप Check Eligibility वाले विकल्प पर क्लिक कर दोगे उसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको कितना लोन इस एप्लीकेशन से ले सकते हो और कितने समय के लिए ले सकते हो जब यह सब कुछ आपको बता दे उसके बाद आपको Continue To Apply पर क्लिक करके लोन के आवेदन को आगे process कर देना

  • Step 9 – दोस्तों अब आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और उसके बाद आपको KYC को को Complete कर लेनी है फिर आपको Continue पर क्लिक करना है
  • Step 10 – अब दोस्तों आपके पास एक verification कॉल आएगा और वह आपसे कुछ बेसिक जानकारी पूछते हैं अगर आपकी जानकारी मैच हो जाती है तो आपका लोन approve हो जाता है फिर आपको लोन Agreement पर सहमति प्रदान करने के लिए आगे कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जो कुछ इस प्रकार है
  • Step 11 – दोस्तों अब आपको ही E- Sign Agreement पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Verification Code आएगा जिसे आपको Submit कर लेना है
  • Step 12 – यह सब Process कर लेने के बाद आपके सामने Loan Agreement आ जाएगा फिर आपको इसको पढ़ लेना अच्छे से पढ़ने के बाद आपको Sign In पर क्लिक कर देना है
  • Step 13 – दोस्तों अब आपको अपने आधार कार्ड से वेरिफिकेशन कर लेना है और उसके लिए आपको नए पेज पर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना है और आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा जिसे आपको Submit करना है फिर अपने आधार कार्ड वेरीफिकेशन करवा लेना है
  • Step 14 – इस प्रकार से दोस्तों आपका लोन का एप्लीकेशन Submit हो जाएगा और 15 मिनट के अंदर ही लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाएगी

दोस्तों इस प्रक्रिया को आपको Step By Step फॉलो करने के बाद आपको आसानी से Cash Bean एप से लोन ले सकते हो अब आपको समझ गए होंगे कि Cash Bean App से लोन कैसे मिलता है

Cash Bean App Customer Care Number

दोस्तों जब आप Cash Bean App से लोन लेते या लेना चाहते हो तो आपको किसी भी प्रकार का जानकारी चाहिए या फिर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से Cash Bean Customer Care से Contact करे सकते हो

Office Address :- RZ-2 Pole No. 3, G/F, Near HDFC Bank Kapashera, New Delhi-110037

Helpline Number :- 1800-5728-088

E-mail :- [email protected]

Cash Bean App की विशेषताएं

दोस्तों Cash Bean App की निम्न विशेषताएं है :-

  • दोस्तों इस ऐप से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन में किसी कागज की जरूरत नहीं पड़ती है इसमें और कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है
  • क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती है
  • आप कहीं भी लोन प्राप्त कर सकते हो
  • जैसे-जैसे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है उसी से आपकी लोन राशि धीरे-धीरे बढ़ जाती है

Disclaimer

दोस्तों वैसे तो इस एप्प को सुरक्षित माना गया है इस एप्प के बारे में सही और गलत दोनों प्रकार के कमेंट है दोस्तों यह आर्टिकल आप को जानकारी देने हेतु लिखा गया है अगर आप को किसी भी प्रकार की हानि होती है तो हमारी वेबसाइट इसक प्रति उतरदायी नहीं होगी दोस्तों आप किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले आप उसे कंपनी के संब्ंधित पता करे ले उसकी ब्याज दर के बारे में पता करे ले बिना पता करे किसी भी कंपनी के साथ लेने देने ना करे सबसे पहले आप को कंपनी के शर्ते को पूरी तरह से पढ़े और समझ ले उस के बाद ही आप को लोन के लिए अप्लाई करना है

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राकेश खारडिया है। मैं एक Bloger और एक Youtuber हुँ Rkeditingpoint.com ब्लॉग पर हम आपको लोन से संबंधित विस्तार से जानकारी देते हैं जिस आप को जरूरत के समय में लोन लेने में आसानी हो इस वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है यह वेबसाइट एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई गई है ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Sharing Is Caring:
Disclaimer Rkeditingpoint.Com पर आपको सभी प्रकार के लोन व बीमा (Insurance) की जानकारी दी जाती है क्योंकी आप को जरूरत के समय में लोन लेने में आसानी हो इस वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है यह वेबसाइट एजुकेशन पर्पस के लिए बनाई गई है आप किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले विस्तार से जाँच पड़ताल जरूर करे ले ताकि आप के साथ धोकाधड़ी ना हो

Leave a Comment