हैलो दोस्तों,
आज के इस आर्टिकल में आप ने जानना की Navi एप्प से लोन कैसे लेना और लोन के लिए आप को क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जब लोन लगे तो उस पर ब्याज दर कितनी लेगी यह सारी जानकारी इस आर्टिकल मे दे दी है और उम्मीद है आप को भी लोन कैसे लेना है यह जानकारी मिल गई है तो यह पोस्ट अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना ताकि वाहो भी आसानी से लोन ले सकते है यह पोस्ट आप की जानकारी के लिए थी
Navi के बारे में जानकारी
Navi एक ऐसा एप है जो आप को पर्सनल लोन कुछ ही मिनटो में दे देता है इस एप की सहायता से आप 5 लाख तक का लोन ले सकते हो Navi एप 2020 में लॉंच हुआ था Navi App Navi Technologies Pvt Ltd के नाम से पंजीकृत है इस एप से भारत का हर व्यक्ति को लोन लेने की सुविधा प्रदान करता है जिसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो और उस के पास इनकम का कोई सोर्स भी होना चाहिए
Navi एप से लोन के अलावा यह होम लोन, इंश्योरेंस आदि की सुविधा भी प्रदान करता है navi एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है जो की RBI ( रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) और एनबीएफसी द्वारा रेजिस्टर है
Navi App से तुरंत पर्सनल (Navi Instant Personal Loan App) लोन केवल 5 मिनट में बिना किसी गारंटी के ले सकते है अगर आप भी लोन लेने का सोच रहे है तो navi एप आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है तो चलिए नवी एप के बारे में और जानते हैं
Navi पर्सनल लोन राशि
तो दोस्तों Navi एप से आप पर्सनल लोन ले सकते है तो आइये जानते है की पर्सनल लोन में हम कितने तक का लोन मिल सकता है
Navi पर्सनल लोन के माध्यम से आप अधिक से अधिक 5 लाख तक का लोन ले सकते हो Navi लोन एप से आप घर बैठ ऑनलाइन ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है
Presonal Loan ( डिजिटल व्यक्तिगत ऋण )
दोस्तों 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन 3 से 36 महीने की अवधि पर 12-36% ब्याज दर प्रति वर्ष
Navi लोन लेने के लिए योग्यता :-
दोस्तों Navi से लोन लेने के लिए योग्यता की बात करे तो लोन लेने के लिए हमको कुछ मापदण्डो को पुरा करना होता है इन मापदण्डो के आधार पर हम लोन राशि का आवंटन करती है तो चलिए जानते है
- Navi से लोन लेने के लिए आप का भारतीय नागरिक होना जरूरी है
- Navi से लोन लेने के लिए आप की उम्र 21 वर्ष या 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 या 750 से अधिक होना चाहिए
- Navi से लोन राशि प्राप्त करने के लिए निजी बैंक खाता होना चाहिए
- Navi से लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय ₹15,000 से अधिक होनी चाहिए
Navi एप लोन के लिए डॉक्यूमेंट :-
दोस्तों अगर आप navi एप से लोन लेना है और आप का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तथा आपकी उम्र 21 वर्ष है और आपकी मासिक आय 15,000 से अधिक है तो आप लोन लेते समय निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी |
Pen Card ( पैन कार्ड)
आधार कार्ड
पर्सनल बैंक खाता
डिटेल्स6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
सेल्फी फोटो
Navi Loan Kaise Apply Kare
दोस्तों navi से लोन लेने के लिए सब से पहले आप को प्ले स्टोर से नवी एप को डाउनलोड करे के अपने फोन में इंस्टाल करे लेना है उसके बाद मे अपने गूगल अकाउंट और मोबाइल नम्बर डालकर login करे लेना है इसके बाद होम पेज पर पर्सनल लोन पर क्लिक करके के आवेदन करे लेना है तो दोस्तों चलिए लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानने लेते है
दोस्तों सब से पहले आपको प्ले स्टोर से Navi App को डाउनलोड करे लेना हैफिर एप मे अपना गूगल अकाउंट और मोबाइल नम्बर से रेजिस्टर करे लेना हैअब आपको Apply का विकल्प पर क्लिक करना हैइसके बाद में आप को अपनी सारी जानकारी भरनी हैदोस्तों सारी जानकारी भरने के बाद आपकी लोन राशि तय कर दी जाती हैफिर आप को लोन राशि लौटने की समय अवधि का चुनाव करना हैअब आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी फोटो को Upload करना हैदोस्तों जब आप का लोन अप्रुव हो जाता है उसके बाद आप लोन राशि को अपने बैंक खाता ले सकते हो
Navi Loan App Customer Support :-
दोस्तों यदि आपको को लोन लेने या देने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप नवी के Customer care से बात करे सकते हो यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है और आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो
Customer Care Number +91-80108-33333
E-Mail :- [email protected]
Navi Loan Kaise Le
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की यह आर्टिकल आप को पसंद आया हो और कुछ सिखेने को मिला हो Navi View App से लोन की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है अगर आप को लोन लेने में यह आर्टिकल मदद आये तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें
Disclaimer Of Navi Loan App Se Loan Kaise Le
दोस्तों इस पोस्ट का उद्देश्य आपको जानकारी देना है इस पोस्ट संबधित कंपनी से किसी का प्रकार का संबध नहीं रखता है यदि आप के साथ कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी यदि इस पोस्ट में कुछ गलत लिखा हो तो उसके लिए हम पहले से ही माफी मागते है यह पोस्ट आपको को जानकारी देने के लिए थी
1 thought on “Navi से लोन कैसे ले?”